ऑफिस का ट्रिप

Long time on bench , नहीं मिला कोई प्रोजेक्ट |
फिर हम सब दोस्तों ने मिलकर , भुवनेश्वर को किया सेलेक्ट ||

 

प्रोजेक्ट की टेंशन लेकर , हम दोस्त हैदराबाद से निकले |
फिर यहाँ आकर पिंकू और पोलो जैसे अच्छे दोस्त मिले ||

 

फिर शुरू हो गया , यादों भरा सफर सुहाना ।
इसमें मस्ती हुई , साथ हुआ रूठना और मनाना ||

 

पोलो का सबको रोक कर , नए नए गेम्स खिलाना |
और विपुल के मासूम चेहरे को देखकर , प्रियंका का हसते ही जाना ||

 

ट्रेनिंग में पढ़ते हुए कभी कभी पैदा हो जाते थे नींद वाले हालात |
लेकिन जाने कैसे प्रियंका की अनलिमिटेड सवाल , हमेशा रहते थे उसके साथ ||

 

पोलो , पिंकू का स्लाइड्स की फोटो लेकर , रूम में जाकर पढ़ना |
और फिर भी अगले दिन “तैयारी काम रह गयी ” , इस बात पर हमसे लड़ना ||

 

टैलेंटेड आकाश भाई की , कहानियाँ सुन कर पोलो हुई हैरान |                                                          आकाश भाई प्रणाम है , कहाँ से लाते हो इतना ज्ञान ||

 

मनु और विपुल भाई की बचपन में हुई काफी धुनाई |
उनके ये किस्से सुन सुन कर , जाने कितनी रातें बिताई ||

 

दीनू और उसका डिब्बा , हमेशा रहते हैं उसके साथ |
पर दीनू की स्माइल के साथ सिर्फ होती थी SEZ की बात ||

 

पंचानन भाई की गजब एक्टिंग और सीरियस वाला लुक |
हमेशा कर देती थी गेम में , टीम की जीत बुक ||

 

प्रियंका का शाहरुख़ खान के लिए बेइन्तिहाँ प्यार |
और पोलो का “kalo” का डायलाग , शायद ही भूलूंगा यार ||

 

हिमांशु भाई का हसते हसते , सीरियस हो जाना |
और अगले दिन नानी जी के साथ , और कही भी फ़ोन लगाना ;’)

 

पुरी का यादगार ट्रिप , The HUB का अनलिमिटेड फन |
जब भी याद करूँगा, बस खिल उठेगा मन ||

 

सोचा नहीं था , ये सफर रहेगा इतना यादगार ।
हमेशा याद आएंगे ये पल , जीने का मन होगा बार बार 🙂 

 

Amazing time that was 🙂

 

दीपक ✍️

3 thoughts on “ऑफिस का ट्रिप

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Poetry is peace :)