गरम चाय

चाय के प्रेमी को अगर , तलब लगने पर एक चाय मिल जाए |
ठण्ड से करहाती जमीन पर जैसे , कोहरे के बाद धूप खिल जाए ||

 

सुबह घरवालों की चाय की चुस्कियों से हमारी नींद खुलती है ।
ये हिन्दुस्तान है साहेब , चाय की खुशबू हमारे दिल में बसती है ||

 

दोस्तों के साथ सुट्टा पीना हो , चाहे ब्रेक में ऑफिस की गपशप |
सब थकान भुला देता है , बस गरम चाय का एक कप ||

 

रविवार सुबह आलू के परांठे , या बारिश में गरम गरम पकोड़े |
हम सब मानते हैं चाय के बिना ये सब अधूरे से हैं थोड़े ||

 

इलाइची , तुलसी , अदरक , मसाला और कुल्लड़ वाली चाय |
सोशल मीडिया पर #ChaiLover के साथ ट्रेंड बनती जाए ||

 

अब क्या बताये हम लोग , चाय पर कितना मरते हैं |
ट्रेन के डिब्बे , , सड़क के चौराहे , हर जगह चाय पे चर्चा करते हैं ||

 

अगर कोई बोले “चाय सेहत ख़राब करती है , इसके लिए इतना परेशान ना हो ” |
मुस्कुरा कर उसे बोलिये “”वो मोहब्बत ही क्या जिसमे कोई नुक्सान ना हो “” ||

तो फिर एक चाय और हो जाए ☕️

 

दीपक ✍️

One thought on “गरम चाय

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Poetry is peace :)